गज़ल
फिर मिलेंगे कहीं
गुलशन खिंजा बन गई तेरे जानें के बाद , हम रोये बहुत तूमको भुलानें के बाद । तेरी आरजू रही तुझे भूल जायेंगे हम ...अभी तलक बेटे की ज़िंदगी बनाने में लगा है
अभी तलक बेटे की ज़िंदगी बनाने में लगा है, पिता रिटायरमेंट के बाद भी कमाने में लगा है। जिस दिन से मेरा नाम छपा ...उस शख़्स को बाग़ से देखकर
उस शख़्स को बाग़ से देखकर जाते हुए, रोने लगते हैं वहाँ के फूल मुरझाते हुए। उसे छू कर देखने का तज़ुर्बा नहीं है ...दिन थका हारा गया रात मचल के आयी
दिन थका हारा गया रात मचल के आयी नींद तब जा के इन आँखों में सँभल के आयी उसकी आवाज़ में वो बात नहीं ...आसमाँ पानी हवा आग और ज़मीं है
आसमाँ पानी हवा आग और ज़मीं है एक मुश्त-ए-ख़ाक में क्या-क्या नहीं है एक बुत पर कुल-जमा इतना यक़ीं है “वह ख़ुदा है ठीक ...मुख़ालिफ़त के अँधेरे से लौट आ वापस
मुख़ालिफ़त के अँधेरे से लौट आ वापस निज़ाम के बुने घेरे से लौट आ वापस जदीद राहों पे चलने का वक़्त आ गया अब ...वे मिट गए और मिट गया शमशीर का लिक्खा
वे मिट गए और मिट गया शमशीर का लिक्खा लेकिन अभी तक चल रहा है ‘मीर’ का लिक्खा ऊपर से ख़ुदा उतरा न उतरी ...ज़ख़्म हैं उस पे ज़ख़्म के ये मंज़र
ज़ख़्म हैं उस पे ज़ख़्म के ये मंज़र अब के तोहमत लगाएँ हम किस पर हँसना मजबूरी थी दीवारों की रोते रहते तो डूब ...हटना है या कि बाज़ी लगानी है जान की
हटना है या कि बाज़ी लगानी है जान की है सामने तुम्हारे घड़ी इम्तिहान की क़ीमत नहीं घटी सर-ए- बाज़ार धान की हाक़िम ने ...आक्रोश का मंथन हुआ है
देखता हूँ आज फिर , आक्रोश का मंथन हुआ है । शहर, गाँव, गली-गली, जिसका अभिनंदन हुआ है।। फिर कहूँगा आँच ये, पिघलेगी या ...