रेखा चित्र
रेखाचित्र– यह हिन्दी साहित्य की अन्यतम, महत्वपूर्ण और आधुनिक विधा है | जो चित्रकला और साहित्य के सुन्दर सुहाग से उद्भूत एक अभिनव कला रूप है | रेखाचित्र में लेखक साहित्यकार के साथ-साथ चित्रकार भी होता है | थोड़े से शब्दों में किसी वस्तु, तथ्य , घटना और दृश्य को अंकित कर देना बहुत ही कठिन काम है | संक्षेप कहा जाय तो रेखाचित्र सहित्य कई वह गद्यात्मक विधा है, जो अपने सिमित कलेवर में किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, घटना, दृश्य अथवा भाव का शब्द रेखाओं से संवेदन शील चित्र उद्घाटित करती है |
No post to display